देवघर: डीसी विशाल सागर ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा-पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक, पंडालों की सुरक्षा के तय मानकों आदि की जानकारी ली. डीसी ने पंडालों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और उसके कंट्रोल रूम में पहुंच कर मॉनीटरिंग सिस्टम की जानकारी ली. डीसी ने बेलाबगान, कृष्णापुरी, गौशाला के साथ विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों का निरीक्षण करते हुए पूजा सीमित के प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिये. डीसी ने पूजा पंडालों में की गई व्यवस्थाओं, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता, साफ-सफाई की व्यवस्था, वॉलेंटियर्स की उपस्थिति, अग्निशमन यंत्र व अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. डीसी ने सभी पूजा पंडालों के समितियों को निर्देशित किया कि महिला और पुरुषों के लिए पंडाल के प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग लाइन हो। पंडाल व मंदिर के आसपास एवं पंडाल परिसर में बनाये गए स्टॉल में थर्माकोल, प्लास्टिक की जगह पत्तों से बने दोना-प्लेट का उपयोग शत-प्रतिशत सुनिश्चित करे. साथ ही सभी पूजा पंडाल समितियों को निर्देश दिया कि दस बजे रात्रि के बाद डीजे या लाऊडस्पीकर का उपयोग पूर्णतः बंद रखे. अश्लील गानों से परहेज के साथ कूड़ा-कचड़ों को एक जगह जमा करने के लिए डस्टबिन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने नगर निगम, अग्निशमन एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से एक्टिव रहते हुए पंडालों के मानकों से जुड़े जांच कार्यों के अलावा संबंधित अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि आमजनों की सुरक्षा के साथ-साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न हो सके.
रांची : देवघर हवाई अड्डे पर सुरक्षा उल्लंघन के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे…
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी, सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों को आज…
🐏 मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
This website uses cookies.