बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय मेंआयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की परेशानियों और शिकायतों को जाना तथा सभी 45 आवेदनों को संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए अविलंब यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया. हालांकि कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया गया. जनता दरबार में अबुआ आवास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूमि अतिक्रमण,भूमि पर कब्जा, छात्रवृति,राजस्व विवाद आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
इसे भी पढ़ें: हो जायें सावधान… ऑनलाइन शेयर कारोबार में इस तरह से हो रही है ठगी