जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर पूरा जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है. देर रात जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और सीनियर एसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी ग्रामीण, एसपी, एसडीओ समेत तमाम अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था को लेकर बाइक से शहर के पूजा पंडाल का भ्रमण किया. वहीं, जिले के उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूजा पंडालों का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था के साथ ट्रैफिक की व्यवस्था का भी जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड कप: भारत ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
पूजा घूमने आ रहे लोगों को ना हो कोई परेशानी
पूजा घूमने आ रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसको देखा जा रहा है. वहीं, जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में ट्रैफिक से लेकर सभी तरीके की व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं. साथ ही हमारे जवान कितने मुस्तैद हैं, इसका भी आकलन किया जा रहा है. वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी पूरे शहर की निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : 15 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान, 15 नवंबर को रांची में होगा जुटान