पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में 813 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान जारी है. प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं, जिसमें युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं. ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है, जबकि शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम मतदाता पहुंचे. आदिवासी संस्कृति की झलक कई मतदान केंद्रों पर देखने को मिली, जो मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी.
जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की गईं. इनके उत्साह को देखते हुए कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया.
धनुषपूजा मतदान केंद्र पर उपायुक्त (डीसी) मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने मतदान किया. उन्होंने बूथ पर पेड़ सजाने के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं को शॉल और साल भेंट कर उनका सम्मान किया.
कई मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया, जहां ढोल-नगाड़ों की धुन और पारंपरिक झांकियां मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रही थीं. जिला प्रशासन द्वारा किए गए इन प्रयासों ने मतदान प्रक्रिया को एक त्योहार का रूप दे दिया है.
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.