पाकुड़ : डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने देर रात शहर का भ्रमण किया. नगर क्षेत्र पाकुड़ रेलवे स्टेशन चौक चाहो में गरीब, असहाय, निर्धन व दिव्यांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया. स्टेशन के प्लेटफार्म एक और दो में घूम-घूम कर विभिन्न ट्रेन से उतरे गरीब, मजदूर, वृद्ध व्यक्ति व महिलाओं के बीच कंबलों का वितरण किया. इसके साथ साथ ही उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
अलाव की भी जगह-जगह व्यवस्था
डीसी मनीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में भी गरीब लोगों के बीच कम्बलों का वितरण किया जा रहा है. ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था जगह-जगह की गई है. चौक चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही डीसी व एसपी ने शहर वासियों से ठंड से बचाव करने की अपील की है.
Also Read: रांची में यहां पुलिसकर्मी का मोबाइल व एटीएम कार्ड लूटा, खाते से 1.15 लाख रुपए भी निकाल लिये