रांचीः Rationalization of Polling station को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में जिला अंतर्गत सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन, नाम परिवर्तन, मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे गए। डीसी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र 58-तमाड़, 61-सिल्ली, 62-खिजरी, 63-रांची, 64-हटिया, 65-कांके और 66-मांडर में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन, मतदान केंद्र के नाम परिवर्तन, मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।