Ranchi : “क्या बात है…? म्यूटेशन केस आपके लॉगिन में इतने दिनों से लंबित क्यों है…? दो से तीन दिनों के अंदर मामले को निष्पादित करें। इस मामले में आपको शो-कॉज किया जायेगा…” इन शब्दों के साथ सख्त लहजे में रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने रातू CO को फटकार लगायी। रातू प्रखंड के बिजुलिया के रहनेवाले उमेश कुमार ने पिछले साल नवंबर में म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया था। दाखिल-खारिज के मामले को लंबित रखने की शिकायत पर जनता दरबार में DC भजंत्री बमक गये थे।
जमीन पर अवैध कब्जा रुकवाने का निर्देश
जनता दरबार में मंगरा पाहन द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की गयी। आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके पैतृक सह पहनई भूमि जो कि सामाजिक, धार्मिक एवं पारंपारिक व्यवस्था की भूमि है, उस पर फागु महतो द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में DC मंजूनाथ भजन्त्री ने नगड़ी CO को नियमानुसार उचित कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को यथाशीघ्र रुकवाने के निर्देश दिये।
नामकुम अंचल के रहनेवाले संजय कुमार साहू द्वारा दाखिल-खारिज रद्द करने की शिकायत की गयी। आवेदक द्वारा बताया गया कि एक ही प्लॉट में अन्य जमाबंदी रैयतों का म्यूटेशन रद्द और एक का स्वीकृत किया गया है। DC मंजूनाथ भजन्त्री ने इस मामले में रांची के अपर समाहर्त्ता को जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
हाई टेंशन बिजली तार हटवाने का आवेदन
तुपूदाना की रहनेवाली अमिता देवी द्वारा अपने घर के उपर से गुजरनेवाले बिजली के हाई टेंशन वायर को हटाने का आवदेन दिया गया। इस मामले में DC मंजूनाथ भजन्त्री ने नोडल पदाधिकारी जन शिकायत को बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निष्पादन का निर्देश दिया गया।
मंईयां सम्मान योजना का नहीं मिल रहा था लाभ, आवेदन में हुआ त्रुटि सुधार
खेलगांव थाना क्षेत्र की महिला मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन लेकर जनता दरबार पहुंची थीं। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मौके पर ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को आवेदन में संभावित त्रुटि के जांच के निर्देश दिये। जिसके बाद महिला के आवेदन में आवश्यक सुधार किया गया।
जनता दरबार में किशोरगंज, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बद्री शर्मा द्वारा पहाड़ी मंदिर रांची में नाइट गार्ड की ड्यूटी के लिए पुनः बहाल करने का आवेदन दिया गया। इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रांची एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया।
अबुआ साथी पर दें बिचौलियों की जानकारी, होगी सख्त कार्रवाई : DC
जनता दरबार में आये लोगों से डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बिचौलिये दिखें तो इसकी जानकारी अबुआ साथी (9430328080) पर दें। सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखते हुए बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Also Read : गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश की जमानत याचिका खारिज