झारखंड

अवैध खनन मामले में डीसी ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार, कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

जामताड़ा: बुधवार को उपायुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम के लिए जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई. बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढे भरने, लगातार जांच अभियान चलाने, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, लीज धारक, सुरक्षा मानक का ध्यान रखते हुए क्रशर संचालन आदि की समीक्षा की गई. इसके अलावा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन का समीक्षा किया गया. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सर्वश्री पांडेश्वर क्षेत्र में हाल में हुए अवैध खनन के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें अन्यथा आप सबों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बाल मजदूरी रोकथाम का निर्देश

वहीं उन्होंने महाप्रबंधक सर्वश्री पांडेश्वर क्षेत्र, नाला को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने आगे समीक्षा करते हुए कहा कि मानक का पालन करके ही खनन पट्टा दें. उन्होंने कहा कि धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं होने चाहिए इसका सतत निगरानी करते रहें, अनियमितता पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई करें. उपायुक्त ने जिले में क्रशर संचालन की जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा मानक का पालन करके क्रशर चलाएं. क्रशरों में कार्यरत मजदूरों के सुरक्षात्मक उपाय के अलावा प्रदूषण के रोकथाम हेतु पानी का नियमित छिड़काव करने एवं बाल मजदूरी रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को खनन सम्बन्धित अद्यतन जानकारी रखने का निर्देश दिया. वन क्षेत्र के चारों ओर ट्रेंच कटिंग कर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया, जिससे अवैध कोयला खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके.

अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश

इसके अलावा उन्होंने खनन क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखकर अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं एसपी माइंस के द्वारा बताया गया कि माह जनवरी 2024 में कोयला चोरी एवं परिवहन तथा भंडारण के कुल 54 मामले प्रकाश में आए, जिसमें से 01 पर प्राथमिकी दर्ज एवं 164.010 एमटी कोयला जब्त किया गया. इसमें 05 डंपर को ब्लैक लिस्ट करने के अलावा 13 मोटरसाइकिल एवं 14 साइकिल को जब्त किया गया है. वहीं जामताड़ा रेलवे साइडिंग के कोयला लोडिंग/कांटाघर में झारखंड गृह रखा वाहिनी के सुरक्षाबल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा साइडिंग में कोयला लोडिंग एवं अनलोडिंग स्थलों में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया है एवं 10 अतिरिक्त कैमरा लगवाने की कार्रवाई की जा रही है. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार की रोकथाम से संबंधित 28, बालू खनिज के 45, पत्थर खनिज 21, स्टोन चिप्स के 13 मामलों में जुर्माना एवं प्राथमिकी हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई है. इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, संबंधित अंचल अधिकारी, महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: डीसी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, जागरूकता व वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश

Recent Posts

  • देश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट पर अंकुश लगाने के लिए कानून की आवश्यकता: अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…

1 minute ago
  • क्राइम

रैगिंग विवाद में रणक्षेत्र बना इंजीनियरिंग कॉलेज, पुलिस ने छात्र ही नहीं, प्रिंसिपल पर भी बजा दी लाठियां

Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…

18 minutes ago
  • देश

सैकड़ों को गिरफ्तार किया जा रहा, अडानी को क्यों नही, बोले- राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…

27 minutes ago
  • झारखंड

झारखंड में बहाल किए जाएंगे 5000 सिपाही, दौड़ को लेकर होंगे ये बदलाव

 रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…

34 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

भ्रष्टाचार के आरोपों पर गरम हो गए मंत्रीजी, बोले-अब सदन में मेरा मुंह मत खुलवाइए…!

पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…

39 minutes ago
  • बिहार

बम धमाकों की चपेट में आए नौनिहाल, किसी का फटा हाथ तो कुछ लहूलुहान

पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…

58 minutes ago

This website uses cookies.