बोकारो: चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 12 में जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा अनाज वितरण में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी. इसके बाद उपायुक्त विजया जाधव खुद गांव पहुंची और उन्होंने कार्ड धारियों व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इतना ही नहीं गड़बड़ी करने वाले डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए निलंबित करने का आदेश दिया. इससे पहले उपायुक्त के साथ अधिकारियों की टीम ने जन वितरण प्रणाली दुकान लाइसेंस संख्या 18/94 का निरीक्षण किया.
इस दौरान भंडारण पंजी और वितरण पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया. इतना ही नहीं दुकान में सितंबर माह का अनाज अनुपलब्ध था. जांच में पता चला कि दुकानदार ने सितंबर में केवल 4 तारीख को अनाज उपलब्ध कराया, लेकिन वितरण नहीं किया गया. इसके अलावा कार्डधारियों ने नियमित दुकान न खुलना, अनाज का सही वितरण न होना और ई-पास पर्चियों का अभाव की शिकायत की. उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और विपणन पदाधिकारी की निगरानी में सभी कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण कराया.
जारी रहेगी कार्रवाई
उन्होंने संबंधित दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, उसे निलंबित करने और कार्डधारियों को नजदीकी दुकानदार से टैग करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को चेतावनी दी कि अनियमितताओं के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.