गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी बाइक से रायडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र नकटीझरिया गांव पहुंचे. दरअसल, ग्रामीणों ने मंगलवार को जिले में आयोजित जन शिक्षा निवारण दिवस में आकर उपायुक्त से मुलाकात की थी और अपने गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया था. इसी क्रम में आज उपायुक्त ने उक्त गांव का दौरा कर वहां के नागरिकों से मुलाकात की. नकटीझरिया गांव में रौतिया और नगसिया समुदाय के नागरिक रहते हैं, जिनमें 35 परिवार हैं और उनकी आजीविका लाह और धान की खेती से चलती है. उक्त गांव तक पहुंचने के लिए उपायुक्त ने मुख्य सड़क से करीब 4 किलोमीटर की दूरी बाइक से तय की.
उपायुक्त ने सड़क की समस्या को देखा और उन्होंने आरईओ विभाग के सहायक अभियंता को सोमवार तक मुख्य सड़क से उक्त गांव तक पहुंच पथ बनाने के लिए भौतिक परीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य जल्द ही किया जाएगा. इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया तथा ग्रामीणों से स्वरोजगार अपनाने तथा अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील भी की.