देवघर: डीसी विशाल सागर ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में लीची के फलदार पौधों का पौधारोपण किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है. सूर्य की पहली किरण के साथ हमें प्रकृति और पेड़ों की सुरक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए.
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान हमें प्रेरित करता है कि हम पेड़ लगाकर और उनकी देखभाल करके न केवल पर्यावरण की रक्षा करें, बल्कि भविष्य को भी सुरक्षित और समृद्ध बनाएं. पेड़ हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. वे न केवल जीवनदायक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि अनेक प्रकार से हमें लाभ भी पहुंचाते हैं. उपायुक्त ने सभी से अपील की कि वे अपने माता के सम्मान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण करें.