रांची। कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आठ शिक्षकों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस बाबत डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों/ लिपिक द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य से इकार करना एवं उच्चाधिकारियों की आदेश की अवहेलना किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र-क का गठित करने को भी कहा है।

डीसी ने पत्र में लिखा है कि शिक्षक और लिपिक बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। इनके द्वारा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है। इसके कारण लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं हो पाया है। उपरोक्त शिक्षकों और लिपिक द्वारा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य से इंकार करना और उच्चाधिकारियों की आदेश की अवहेलना किये जाने के कारण संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण किया गया।

इनमें से 3 बीएलओ द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब दिया गया एवं कार्य करने से इंकार किया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है। शेष 5 बीएलओ द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया एवं कार्य भी नहीं किया जा रहा है।

 

Share.
Exit mobile version