गुमला: डीएमएफटी एवं जिला योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा उपायुक्त ने की. जिसमें उन्होंने सभी योजनाओं के निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का आदेश दिया. अनटाइड फंड की समीक्षा के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 33 परियोजनाओं के विरुद्ध 15 परियोजना का कार्य पूर्ण हो चुका है. उसमें से 18 कार्य प्रक्रियाधीन है. वहीं 2023-24 के 35 योजनाओं के विरुद्ध कुल 10 कार्य पूर्ण है एवं 25 प्रक्रियाधीन है.

अन्य योजनाओं की ली जानकारी

डीपीओ ने JICA मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि JICA मद से अब तक कुल 159 योजनाओं के विरुद्ध 124 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है और 35 योजनाएं प्रक्रियाधीन है. डीपीओ ने एसएसए मद से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि SSA मद से कुल 44 योजनाओं के विरुद्ध 11 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जिसमें से 33 योजनाएं प्रक्रियाधीन है. इसके अलावा जिला योजना पदाधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि एससीए मद के लिए राशि की मांग  हेतु केंद्र सरकार को पत्राचार किया गया.  जिसपर उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में राशि आवंटित होने के पश्चात अविलंब सभी लंबित बिल्स का भुगतान किया जाए. साथ ही डीपीओ ने बताया कि नीति आयोग अवॉर्ड मनी से 22 नए आंगनवाड़ी निर्माण कार्य करने हेतु स्वीकृति प्राप्त है जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे.

 

 

Share.
Exit mobile version