बोकारो : लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो डीसी विजया जाधव ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिदरी गोमिया का निरीक्षण किया. विद्यालय कक्ष एवं रसोई घर में अव्यवस्था को देख नाराजगी जताते हुए तत्काल डीएसई को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से विद्यालय में पठन-पाठन एवं मध्यान भोजन में मिलने वाले सामग्री के बारे में पूछताछ की. वहीं विद्यालय में बिखरे पड़े पुस्तकों को भी देखकर काफी नाराज हुई. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान संख्या 18 उच्च माध्य विद्यालय चिदरी का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने चुनाव के दौरान मिलने वाले फैसिलिटी के संबंध में जानकारी ली एवं जरूरी दिशा निर्देश दिया.

बोकारो डीसी जाधव ने दो दिन पहले ही सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया था कि चुनाव को लेकर सारे स्कूल अपने यहां व्यवस्था दुरुस्त कर लें, बावजूद स्कूल की ऐसी अवस्था देखकर डीसी ने कार्रवाई का आदेश दिया. मौके पर एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश, डीडीसी बोकारो, अपर नगर आयुक्त, एसी बोकारो, एसडीओ बेरमो एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: अगर प्रदीप यादव चुनावी मैदान में आते हैं तो मैं खुद के लिए प्रचार नहीं करूंगा: निशिकांत दुबे

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका, ओलम्पिक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह भाजपा में शामिल

Share.
Exit mobile version