गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छठ महापर्व पर इस बार रागी के ठेकुवा को पूजा में शामिल करने पर जोर दिया गया. बताया जाता है कि 08 नवंबर को गुमला जिला के सभी 12 प्रखंडो में दिवाली मेला सह मिलेट दिवस का आयोजन किया जाना है. जिसमे सखी मंडल की दीदियों द्वारा स्टॉल के माध्यम से रागी मिशन अंतर्गत निर्मित सामग्रियों एवं मिट्टी के दीयों और अन्य सामग्री का विक्रय किया जायेगा. इस अवसर पर जिला में पुलिस लाइन, सदर अस्पताल, CRPF कैंप एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर सखी मंडल की दीदियो द्वारा स्टॉल लगाकर सामग्रियों की बिक्री की जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से जेएसएलपी एस वन तालाब छठ पूजा समिति, मुरली बगीचा पूजा समिति, डूमरडीह पूजा समिति, सिसई रोड पूजा समिति उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के मद्देनज़र जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक