जामताड़ा: समाहरणालय परिसर में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरुक करने हेतु इलेक्शन मस्कट आई-भाई को लॉन्च किया. मस्कट को लॉन्च करने के उपरांत उपायुक्त सहित वरीय पदाधिकारियों ने आई भाई के साथ फोटो खिंचवाया. मस्कट आई भाई को लॉन्च करने के बाद डीसी ने कहा कि यह चुनाव मस्कट आई-भाई जिले के शहरी क्षेत्रों के चौक चौराहों, शॉपिंग मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर मतदाताओं को 1 जून को मतदान हेतु जागरूक व प्रेरित करेगा. हमारा उद्देश्य है जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो. उन्होंने जिले के युवा मतदाताओं से भी अपील करते हुए कहा मतदान के दिन सबसे पहले जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया.

उन्होंने आगे कहा कि जन-जागरूकता लाने को लेकर जागरूकता-अभियान के मस्कट ‘i-Bhai’का लांच किया गया है. स्वीप के तहत समावेशी चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सभी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा बनें. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार के अलावा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, डीसी ने मतदान के लिए प्रेरित करने का दिया निर्देश

Share.
Exit mobile version