Ranchi : राजधानी रांची के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड, नामकुम में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को पहली बार भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर रांची के DC मंजूनाथ भजन्त्री ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन जाकर भेंट की और उन्हें इस ऐतिहासिक एयर शो में सम्मिलित होने का औपचारिक निमंत्रण दिया.
एयर शो में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम रोमांचक और हैरतअंगेज हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी. यह शो दोनों दिन यानी 19 और 20 अप्रैल को सुबह 09:45 बजे से 10:45 बजे तक एक-एक घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा. यह एयर शो न केवल रांची के नागरिकों के लिए एक रोमांचकारी अनुभव होगा, बल्कि युवाओं को भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास और साहसिक अभियानों से प्रेरित भी करेगा.
Also Read : झारखंड में कल स्कूल-कॉलेज बंद, गर्मी की छुट्टी में भी बदलाव
Also Read : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : छह दिन से लापता दो नाबालिग लड़कियां और दो किशोर बोकारो से बरामद, जांच जारी
Also Read : राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने किया आत्मसमर्पण, रंगदारी मामले में कई दिनों से चल रहे थे फरार
Also Read : रेस हुई झारखंड CID, शुरू की 28 कंपनियों की जांच… जानिए क्यों