देवघर: डीसी विशाल सागर ने रविवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने शिवगंगा सरोवर, छत्तीसी तालाब, माथा बांध, डढ़वा नदी, नावाडीह घाट, नंदन पहाड़ तालाब पहुंचकर वहां की साफ-सफाई का जायजा लिया. छठ पर्व को देखते हुए घाटों पर साफ-साफाई की व्यवस्था अच्छी तरह करने का निर्देश दिया. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए डीसी ने एनडीआरएफ की टीमों को शिवगंगा व नन्दन पहाड़ में बोट व अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया. सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ससमय कर दी जाए. घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अतिक्रमण, विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था को लेकर छठ समितियों व संबंधित अधिकारियों की आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी छठ घाटों का लगातार भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने शिवगंगा सरोवर की साफ-सफाई और अतिक्रमण के अलावा विभिन्न छठ घाटों पर आवश्यकता अनुसार एम्बुलेंस, मोबाईल टॉयलेट, अग्निशमन वाहन के आवागमन की व्यवस्था, लाईटिंग और विद्युत कनेक्शन की बारीकी से जांच, विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.  डीसी के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आइंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात डीएसपी, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पेयजल स्वच्छता विभाग, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, नगर निगम की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल थे.

Share.
Exit mobile version