धनबाद: रविवार को धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के डीएवी स्कूल कोयला नगर एवं बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा कदाचर मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हो.
बता दें कि धनबाद जिलें के 65 परीक्षा केंद्र में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता-2023 संचालित की गई है. परीक्षा के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने क्लास रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, समेत अन्य स्थानों की जांच की. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: JPSC प्रश्न पत्र लीक विवाद पर चतरा AC ने कहा- सारी गाइडलाइन का हुआ पालन, अफ़वाहों पर न दें ध्यान
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में बिहार चौंकाने वाला परिणाम देगा : तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:जेपीएससी पेपर लीक मामले पर बोले अमर बाउरी, युवाओं के भविष्य को बेचने का काम कर रही राज्य सरकार
ये भी पढ़ें:यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, सांप के जहर सप्लाई करने से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें:पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए चार मकान, समाजसेवी दिलीप सिंह ने सहायता के लिए बढ़ाया हाथ