जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को पोस्टल बैलेट से मतदान एवं निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा हेतु सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को पोस्टल बैलेट से मतदान एवं निर्वाचन सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा हेतु अधिकारियों संग बैठक आहूत किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी के तहत विभागवार विद्युत सेवा, बीएसएनल, रेलवे, डाक सेवा, दूरदर्शन, प्रसार भारती, दूध सेवा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सेवा, वायु सेवा, राष्ट्रीय राजपथ सेवा, अग्नि सेवा, यातायात सेवा, एंबुलेंस सेवा एवं मीडिया आदि से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले अधिकारियों/कर्मियों की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अनिवार्य सेवा के जो भी अधिकारी-कर्मी हैं, सभी लोग अपने मतदाधिकार का प्रयोग करें और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएं.
उन्होंने कहा कि वैसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी, वो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए फॉर्म 12 डी में आवश्यक जानकारी भरवाकर जमा करवाएं. उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रपत्र 6 के संग्रह की समीक्षा कर कहा कि अगर किसी का भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, तो अविलंब फॉर्म 6 भरवाएं. इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन Voter Helpline App या वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम या अपने बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग की समीक्षा करते हुए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली, एवं संबंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय बननकर कार्यों के ससमय निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: फेक न्यूज पर निर्वाचन आयोग कर रहा निगरानी, भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : के रवि कुमार