बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, मीडिया कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को बताया कि जिले के कुल 3 मतदान केंद्रों के 2 भवन को परिवर्तित किया जा रहा है. इसका कारण भवन जर्जर होने के कारण धवस्त किया जाना है. 1 मतदान केंद्र बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है, जबकि 2 मतदान केंद्र चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. इसको अनुमोदन को लेकर प्रस्ताव को मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड को भेजा जाना है.
मौके पर उपस्थित निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 575, जो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय कुरमा- कमरा न. 02 था, उसे परिवर्तित करके प्राथमिक विद्यालय बेलडीह कमरा न. 01 किया जा रहा है. वहीं, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 61/62 प्राथमिक विद्यालय टुपरा कमरा न. 01 एवं 02 को परिवर्तित करते हुए सामुदायिक केंद्र टुपरा कमरा न. 01 एवं 02 किया जा रहा है. जानकारी हो कि, तीनों मतदान केंद्रों के पूर्व भवन काफी जर्जर होने के कारण धवस्त कर दिया गया है, इसलिए यह परिवर्तन किया जा रहा है.
उधर, निर्वाचन आयोग द्वारा 85 प्लस वरिष्ट नागरिक मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के होम वोटिंग सुविधा मुहैया कराने को लेकर बूथ लेवल आफिसर बीएलओ द्वारा किए जा रहें घर-घर सर्वे की जानकारी दी गई. बताया कि वैसे मतदाता जो किसी कारण से मतदान केंद्र जाने में असमर्थ हैं, उन्हें बीएलओ द्वारा फार्म 12 डी. भरने के उपरांत मतदान तिथि के पांच दिन पूर्व से मतदान कार्य को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मार्ग दर्शन नियमानुसार शुरू किया जाएगा. बैठक में झामुमो के जय नारायण महतो, भाजपा के संजय त्यागी, आप के विधान चंद्र राय, राजद के घनश्याम चौधरी, कुंदन कुमार गुप्ता, नेशनल पिपुल्स पार्टी के मानिक चंद्र महतो आदि उपस्थित थे.