झारखंड

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी ने की बैठक, तैयारियों की समीक्षा

जामताड़ा: बुधवार को उपायुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 2024 के सफल संचालन को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि झारखंड अधिविद्य परिषद रांची से प्राप्त सूचनानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक प्रथम पाली (पूर्वाह्न 09.45 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक) में तथा इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की सैद्धांतिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक द्वितीय पाली (अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक) में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि मैट्रिक की परीक्षा हेतु जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें जामताड़ा सदर प्रखंड में 08, नारायणपुर में 04, करमाटांड़ में 04, फतेहपुर में 04, नाला में 02 एवं कुंडहित में 03 केंद्र बनाए गए हैं.

वहीं इंटरमीडिएट में जामताड़ा सदर में 07, नाला में 02 एवं कुंडहित में 03 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2024 की परीक्षा में कुल 8452 छात्र छात्राएं शामिल होगी, वहीं इंटरमीडिएट 2024 में 5554 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उपायुक्त ने संबंधित को परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, साथ ही उपायुक्त ने सभी संबंधित को गाइड लाइन को अच्छे से पढ़ने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के संचालन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जिसका उन्होंने अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने गश्त दंडाधिकारी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को परीक्षा से दो दिन पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों का अपने स्तर से निरीक्षण कर रूट एवं सभी व्यवस्थाओं से अवगत होने एवं समय पूर्व निदान हेतु अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने परीक्षा तिथि से जिला कोषागार के वज्रगृह/राष्ट्रीयकृत बैंक के वज्रगृह में रखे गए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिकाओं एवं प्रश्नपत्र के गोपनीय पैकेट्स की निकासी एवं सुरक्षा  के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचाना साथ ही परीक्षा समापन के उपरांत सीलबंद सुरक्षित रखवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, अपर समाहर्ता  सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, केंद्राधीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

4 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

4 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

6 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

6 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

6 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

7 hours ago

This website uses cookies.