धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी माधवी मिश्रा ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेड न्यूज के मामलों पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन व मीडिया अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की बैठक की. डीसी ने समिति के सदस्यों और एमसीएमसी प्रकोष्ठ में पदस्थ अधिकारियों को पेड न्यूज की परिभाषा और इसके दायरे में आने वाले समाचारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रत्याशी की अत्यधिक प्रशंसा या आलोचना का प्रकाशन पेड न्यूज माना जाएगा.
डीसी माधवी मिश्रा ने बैठक कर स्पष्ट किया की समाचार पत्रों या इलोक्ट्रॉनिक्स मिडिया में किसी प्रकार के भुगतान पर समाचार को प्रकाशित या प्रसारित करना पेड न्यूज़ के श्रेणी मे माना जाएगा.
ये भी पढ़ें: ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दर्ज किया प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट, पीएमएलए कोर्ट ने लिया संज्ञान