बोकारो: शनिवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने नववर्ष की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों, विशेष कर जलाशयों के समीप विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से सभी संबंधित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति करने को कहा. जिले के एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि  टीम बनाकर जिले के विभिन्न होटलों, ढ़ाबों आदि में छापेमारी का निर्देश दिया गया है. वहीं  सड़कों पर किसी तरह की रैस ड्राइविंग नहीं हो, इसको लेकर जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही  व्यस्त चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा. ब्रेथ एनलाइजर मशीन का इस्तेमाल कर वाहन चालकों को जांचने की बात कही.

डीसी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिलावासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने जिलेवासियों से सभी सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष मनाने का अपील किया. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने अपनी ओर से ऐतिहातन सभी कदम उठाएं हैं. चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने आम लोगों से जलाशयों के निकट विशेष सावधानी बरतने,  बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की अपील की है. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, एसडीपीओ चास पुरषोत्तम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज,  उत्पाद निरीक्षक आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: MP विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में BSNL सलाहकार समिति की बैठक, बेहतर कनेक्टिविटी देने का सुझाव

Share.
Exit mobile version