रामगढ़: लोकसभा आम चुनाव के स्वच्छ, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन के मद्देनजर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त फ्लाइंग स्क्वाड दल, स्टेटिक सर्विलांस दल, वीडियो सर्विलांस दल, वीडियो व्यूइंग दल एवं एमसीएमसी कोषांग की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल, स्वच्छ एवं निष्पक्ष आयोजन में अलग-अलग दलों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए.
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य को पूरी गंभीरता से करने का निर्देश दिया. मौके पर लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित मामलों को लेकर सी विजिल एप तथा ईएसएमएस पोर्टल के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से सभी को जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी को उनके उनके क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने एवं किसी भी तरह से अवहेलना से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों के दौरान समय का विशेष ध्यान रखने एवं तय समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी दलों एवं संबंधित कोषांग के अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने-अपने दल/कोषांग की बैठक आयोजित कर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा एवं आगे किए जाने वाले कार्यों को लेकर पूरी तरह से कार्य योजना तैयार रखने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों, आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवधि के 24, 48 व 72 घंटे के अंदर किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक जानकारियां दी गई एवं उपस्थित दलों के अधिकारियों आदि की दुविधाओं को भी दूर किया गया.
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं मतदान के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केंद्र पर सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों अधिकारियों पुलिस अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे.