धनबाद: बुधवार 6 मार्च को न्यू टाउन हॉल परिसर से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस शैलेश रंजन द्वारा संयुक्त रूप से जेएसएलपीएस अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDUGKY) परियोजना जागरूकता के लिए दो कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस कौशल रथ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना कार्यक्रम की जागरूकता, पहचान और दृश्यता को बढ़ाना है ताकि अधिक से अधिक युवा इस योजना के माध्यम से रोजगार से जुड़ सके.
जेएसएलपीएस की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) झारखंड के ग्रामीण युवाओं को उनकी रुचि और आकांक्षा के अनुसार वेतन-आधारित रोजगार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्लेसमेंट लिंक प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक कौशल इकाई है. धनबाद जिले के सभी 10 प्रखंडों में 6 मार्च से 10 मार्च डीडीयू-जीकेवाई कौशल रथ के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार किया जायेगा. सूचना शिक्षा संचार (आईईसी) थीम के तहत कौशल रथ कार्यक्रम लाभार्थियों के पक्ष में जागरूकता में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ें: शांति समिति की बैठक में बोले तेनुघाट ओपी प्रभारी, शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई