देवघर: स्वीप की ओर से आयोजित महिला जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने महिला मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. साथ ही जिले में चल रहे विशेष कैम्प के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित किया. डीसी ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाता 20 नवम्बर को अपनी सहभागिता निभाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करे.

डीसी ने कहा कि महिला मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्लोगन का उपयोग करते हुए मतदान के प्रति हर वर्ग के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, स्वीप टीम के लोग उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version