रामगढ़ : सर्वजन पेंशन योजना के तहत 20, 21 एवं 22 फरवरी को जिले के सभी पंचायतों में आयोजित होने वाले विशेष शिविर के प्रति आम जनों को जागरूक करने को लेकर शनिवार को उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब 50 वर्ष की आयु से अधिक की महिलाएं एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे. इसी के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने के मद्देनजर 20 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. मौके पर उप विकास आयुक्त, नजारत उपसमाहर्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, एसमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बिजली विभाग ने दी जानकारी, सितंबर 2023 में करीब 98 लाख रुपए का दिया गया अनुदान