धनबाद : डीसी वरुण रंजन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विभागों से संबंधित सुविधा और समस्याओं की जानकारी ली. मरीज व मरीज के परिजनों से भी बात कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना. मरीजों व उनके परिजनों ने डीसी को बताया कि बहुत से दवा सदर अस्पताल में उपलब्ध नही है. उनलोगो को दवाइयां बाहर से खरीद कर लानी पड़ती है. डीसी ने मरीजों को आश्वस्त किया कि दवाओं की समस्या को जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
वहीं डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल कुछ शिकायतों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद निरीक्षण करने पहुंचे है. निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और दवा बाहर से खरीद कर मरीज परिजन ला रहे है. यह बात सामने आई है. अस्पताल को मिलने वाली सुविधा कैसे बढ़े इसको लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. बहुत सारे छोटे-छोटे उपकरण हैं जिसकी व्यवस्था होने से मरीजों को फायदा होगा. जल्द इसे ठीक किया जाएगा. कुछ समस्याएं राज्य स्तर से दूर होगी वित्तीय पावर अस्पताल को देने की इसकी जानकारी सरकार को देंगे. इस पर सरकार निर्णय लेगी.
इसे भी पढ़ें: AAP पार्टी को मुख्यमंत्री केजरीवाल पर छापेमारी का डर, ED ने बताया अफवाह