बोकारो: बुधवार को चास प्रखंड के सोनाबाद पहुंचे उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिले के पदाधिकारियों की टीम ने उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सोनाबाद बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील (एमडीएम) खाया. वे चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में शामिल होने पहुंचे थे.
समापन के बाद डीसी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी स्कूल भवन का निरीक्षण कर रहें थे. इस दौरान बच्चों को मिड डे मील खाते देख पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ एमडीएम खाने की मंशा जताई. इसके बाद डीसी, डीडीसी समेत सभी पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठ एमडीएम खाया. पदाधिकारियों को अपने साथ देख बच्चें काफी उत्साहित दिखें. इस प्रकार से जिला के उपायुक्त ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील में बने भोजन को खाया एवं उसकी गुणवत्ता की भी जांच की. वैसे में जिला में संदेश जाता है की बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने मिड डे मील खाकर यह संदेश देने का काम किया है.