जामताड़ा: झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 06 फरवरी से चल रहे हैं. परीक्षा आयोजन के क्रम में कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर आज बुधवार को उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने जिला के बहुद्देशीय परीक्षा भवन, चाकड़ी व आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केन्द्राधीक्षक और वीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान ही प्रवेश पत्र की जांच सख्ती से करना सुनिश्चित करें, किसी भी कीमत पर कदाचार ना हो, इसे भी सुनिश्चित करेंगे. वहीं निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: अफीम की फसल नष्ट कर लौट रहे जवानों पर नक्सली हमला, दो जवान शहीद

Share.
Exit mobile version