कोडरमा: उपायुक्त आदित्य रंजन अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न प्रखंडों से आये आम-जनों की समस्याओं से रुबरु हुए। उन्होंने बारी-बारी से आमजनों की समस्याओं को सुना और सभी के शिकायतों को सुनते हुए पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में जमाबंदी वाली गैमजरुवा भूमि की रसीद निर्गत नहीं करने, एलपीसी नहीं निर्गत नहीं करने, सप्लाई पानी, ई-कल्याण विभाग से पैसे नहीं मिलने के संबंध, बेरोजगार महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देने एवं प्रशिक्षितों को काम देने व अन्य मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

Share.
Exit mobile version