जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि के साथ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर 04 मार्च 2024 को चलने वाले हैशटैग ‘आई एम वेरिफाइड वोटर’ अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक सहयोग हेतु अपील किया. उन्होंने कहा कि सच्चे लोकतंत्र की स्थापना हेतु सभी को मतदान करना जरूरी है.

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. आगामी चुनावों में कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए आप भी अभियान का हिस्सा बनें एवं सफल बनाएं. वहीं, उन्होंने मीडिया को बताया कि जिले में कुल 5 लाख 51 हजार 906 मतदाता (महिला 270539 एवं पुरुष 281367) हैं. जिसमें से नए जुड़े मतदाताओं की संख्या 18- 19 आयुवर्ग के कुल 10019 है.

वहीं कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ग के 18976, 20-29 आयु वर्ग के 135664, 30-39 आयु वर्ग के 139227, 40-49 आयु वर्ग के 108670, 50-59 आयुवर्ग के 74909, 60-69 आयु वर्ग के 48388, 70-79 आयु वर्ग के 20092 तथा 80 प्लस आयु वर्ग के 5980 मतदाता हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु स्वीप गतिविधि के अलावा अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है.

उन्होंने सभी संबंधित को 04 मार्च को सभी मतदाताओं से मतदाता सूची अथवा ऑनलाईन नाम जाँच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/वोटर्स इनफॉर्मेशन स्लिप की प्रति के साथ सेल्फी / फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक ट्विटर एवं इंस्टाग्राम आदि पर हैशटैग #lamVerifiedVoter का उपयोग करते हुए पोस्ट करने का अपील किया. बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी ममता मरांडी, नोडल पदाधिकारी सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रेस प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version