रांची। रामनवमी को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। यहां मंदिर समिति के सदस्यों से मिलकर आला अधिकारियों ने तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस- प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला नजारत उप समाहर्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। मंदिर परिसर क्षेत्र में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद जुलूस के रूट में चल रहे निर्माण कार्य का भी डीसी और एसएसपी किशोर कौशल ने जायजा लिया । अधिकारियों को जुलूस के आगमन और प्रस्थान के लिए सुगम व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कंपनी के अधिकारियों को जुलूस के आगमन और प्रस्थान के लिए सुगम व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।