रांची। सरहुल पर्व के मद्देनजर डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को शहर के विभिन्न सरना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी एसपी एस जैन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) आरएन आलोक, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डीसी और एसएसपी ने इस दौरान सिरम टोली, सरना टोली एवं हातमा स्थित सरना स्थलों का निरीक्षण किया। यहां आला अधिकारियों की ओर से सरना समितियों से बेहतर व्यवस्था के लिए बातचीत भी की गयी। डीसी ने कहा कि समिति की ओर से सरना स्थलों पर लाइट, सड़क समतलीकरण, जलापूर्ति, मोबाइल टॉयलेट आदि की बेहतर व्यवस्था को लेकर समतियों ने राय दी । उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों की ओर से सरना स्थलों पर मुकम्मल सुविधा के लिए खाका तैयार कर लिया गया है, सभी सरना स्थल पर व्यवस्था अव्वल दर्जे की बनानी है।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों एवं सरना समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरना स्थल पर आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि सरहुल पर्व के दौरान सरना स्थल पर आने वाले लोग पूजा करने के बाद सुगम तरीके से अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो सके, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो उसका ख्याल रखा जाएगा। नगर निगम द्वारा लोगों के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि आपसी समन्वय के साथ सरहुल पूजा के लिए सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाए।
एसएसपी ने कहा कि सरहुल पर्व के मद्देनजर जितने भी सरना समितियां हैं, उनके साथ बैठक की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को लगाया जायेगा, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं उठा पाये।