बोकारो: समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार शाम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने संयुक्त रूप से लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर की गई तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में विस्तार से विभिन्न बिंदुओं पर पदाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर निर्वाचन दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे. निर्वचान के गाइड लाइन अनुरूप ही सभी कार्यों का निष्पादन करना है. उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ, सीओ को मतदन केंद्रों का भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में छोटी मोटी मरम्मत कार्य की आवश्यकता है, उसका आंकलन कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करें. सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराना है. वहीं, वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची, रूट चार्ट प्लान, सैडो बूथ का सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अंतिम प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया.

मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अस्थायी स्ट्रांग रूम के लिए भी सभी सेक्टर में एक मतदान केंद्र चिन्हित करने, हेलीपेड को लेकर भी जीपीएस लोकेशन के साथ सूची सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ, सीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं स्वीप गतिविधि एवं बूथ एवरनेस समूह (बीएजी) के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न गतिविधि संचालित करने को कहा.

क्षेत्र में अलर्ट रहने का निर्देश 

वहीं एसपी प्रियदर्शी आलोक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. उन्होंने निर्वाचन को लेकर थाना प्रभारियों, पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत वर्कआउट करने को कहा. क्षेत्र में अलर्ट रहने के साथ विजिलेंट रहने की बात कहीं. धारा 107 के तहत कार्रवाई करने, लंबित वारंट का निष्पादन करने, आर्म्स सत्यापन एवं जरूरत अनुसार कार्रवाई का निर्देश दिया. इससे पूर्व,निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों को वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित करने से संबंधित बिंदुओं से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया.
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी. बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र रहेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी, सखी मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र आदि भी स्थापित किया जाएगा. 80 पल्स मतदाताओं, पीडबल्यूडी मतदाताओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं और इसके लिए की जाने वाली जरूरी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी.

Share.
Exit mobile version