जामताड़ा: गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान में 21 जनवरी से चल रहे परेड पूर्वाभ्यास का फुल ड्रेस फाइनल परेड बुधवार को संपन्न हुआ. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी गांधी मैदान पहुंचे और शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर सलामी दी. इसके बाद मुख्य अतिथि, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि भूषण मेहरा शहर के सभी चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण का पूर्वाभ्यास करते हुए गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने शहीद बेदी पर श्रद्धासुमन अर्पण कर अमर शहीद को याद किया और मंच से परेड की सलामी ली. इसके बाद उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया.
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में जिला बल के 02 प्लाटून (महिला/पुरुष), आईआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून, होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय जामताड़ा के एक एक प्लाटून भाग ले रहे हैं. परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त शशि भूषण मेहरा द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रध्वज फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी गई. वहीं डीसी ने अन्य आवश्यक बिंदुओं का अवलोकन करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां अविलंब पूरी करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही समारोह में आने वाले आगंतुकों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने सलामी मंच के नीचे पानी के जमाव नहीं हो इसके लिए डस्ट बिछाने एवं कार्यक्रम के दिन मैदान में आवारा पशुओं का प्रवेश न हो इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने प्लाटून के कमांडर एवं सार्जेंट मेजर को परेड से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज, गोपनीय प्रभारी अबिश्वर मुर्मू, सार्जेंट मेजर कामेश्वर राम, सेकंड कमांड इन चीफ तौसीफ अहमद, उद्घोषक डीडी भंडारी, विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में ममता बनर्जी घायल, कोहरे के वजह से कार की हुई टक्कर