जामताड़ा : जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के साथ जिले के जामताड़ा एवं कुंडहित प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कुंडहित मतदान केंद्र संख्या 140, प्राथमिक विद्यालय तुलसीचक के अलावा अंतरराज्यीय सीमा खुदमल्लिका चेकनाका का औचक निरीक्षण किया गया.
विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्ययनरत बच्चों से भी बातचीत कर उनका हाल जाना. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मतदान केन्द्र में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं, कमरा, रैम्प, बिजली, पानी, शौचालय आदि का जायजा लिया एवं कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया. इस क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ बंगाल सीमा से सटे खुदमल्लिका चेकनाका का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए आने जाने वाहनों का सघनता से जांच करने की निर्देश दिया. तत्पश्चात वे जामताड़ा के मध्य विद्यालय, बड़जोरा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : चाकुलिया में बने अंतरराज्यीय चेकनाका का निरीक्षण, संदिग्ध गतिविधि मिलने पर सूचना दें कंट्रोल रुम को : एसएसपी