पाकुड़: डीसी व एसपी ने शहरवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने तथा शहरी सौंदर्यीकरण के लिए स्थल निरीक्षण कर कार्य कराने का दिया शक्त दिशा निर्देश. डीसी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बाजार समिति, पुराना डीसी मोड़, बस स्टैंड मोड़, रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम का निरीक्षण किया. बाजार समिति निरीक्षण के दौरान कहा कि बाजार समिति के चारों ओर बाउंड्री वॉल करने का निर्देश दिया. शहर बिजली पोल जर्जर के बिजली तार मकड़ जाल अधिकारिणी निष्पादन करने को कहा. एसपी प्रभात कुमार साथ ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बस स्टैंड मोड़, पुराना डीसी मोड़ के पास जाम की समस्या है. जिसके निराकरण को लेकर पथ निर्माण सड़क समस्या से निदान किया जाए. विभाग के अधिकारियों तथा ट्रैफिक पुलिस को लोगो निजाद मिलेगा अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम के मुख्य समारोह स्थल का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया.