लोहरदगा: डीसी और एसपी ने लोहरदगा से 70 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित गांव सांगोडीह, मुर्मू , मन्हा, माँची, सीरम, खरचा, देवदरिया, खरिया, बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखें, जिससे की आगामी लोकसभा चुनाव में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. इस दौरान उपविकास आयुक्त, लोहरदगा, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक, सह थाना प्रभारी, सेन्हा, सहायक समादेस्टा सीआरपीएफ 158/एफ, पुलिस निरीक्षक, किस्को अंचल, एवम थाना प्रभारी, जोबांग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: अन्नेपु विजया लक्ष्मी दुमका आईजी और राकेश रंजन देवघर के एसपी बनाए गए