साहिबगंजः जिला में बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी बस्ती में पुलिस पिकेट थाना का शुभारंभ किया गया. शनिवार को जिला उपायुक्त, जिला पुलिस कप्तान और सीएम के विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर थाना के कार्यालय का उद्घाटन किया.
साहिबगंज का बोरियो विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है. जिसको लेकर बोरियो थाना को सहयोग के लिए वर्षों पूर्व जिरवाबाड़ी ओपी थाना खोला गया था. जिससे ग्रामीणों को मदद मिल सके. लेकिन यहां केस दर्ज होने के बाद केस की एक कॉपी बोरियो प्रखंड के बोरियो थाना भेजा जाता था. इन दोनों थाना की दूरी लगभग 35 किमी है. इस लंबी दूरी में कई गांव, जंगल, झाड़ी और पहाड़ पडता है. इससे गुजरकर कोई साहिबगंज मुख्यालय से बोरियो थाना तक पहुंच पाता है.
ऐसे में कई बार हादसा होने के बाद काफी लंबे वक्त के बाद पुलिस वहां पहुंच पाती है. इन असुविधाओं को देखते हुए इन दोनों थाना के बीच का सेंटर बांझी बस्ती में एक पुलिस पिकेट थाना खोला गया है. इस पिकेट थाना के खुल जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही परेशानी कम होगी और पुलिसकर्मियों की समय की भी बचत होगी. इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर अपराध पर नियंत्रण करने में भी मदद मिलेगी.
उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि पिकेट थाना खुल जाने से पहाड़िया समाज को काफी मदद मिलेगी. अपराधियों पर लगाम लगाने में यह थाना काफी मददगार साबित होगा. अभी तो इसका उद्घाटन किया गया है धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के साथ सहयोगी की भी व्यवस्था होगी और सरकारी नियमानुसार इस थाना में सारी मुकम्मल व्यवस्था जल्द की जाएगी.