पाकुड़: जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 23-24 में कुल 20 मामले को चिन्हित किया गया जो हिट एंड रन से संबंधित है. इस प्रावधान के अंदर सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से होने वाले मृत्यु में दो लाख रूपए की मुआवजा राशि दिया जाता है. बुधवार को कुल पांच आवेदकों को मुआवजा की राशि उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा एक मृतक सुमित टुडू के आवेदनकर्ता प्रधान टुडू को दो लाख रुपए मुआवजा की राशि का चेक दिया गया.
ये भी पढ़ें: गुमला : डीईओ और कंप्यूटर ऑपरेटर को एसीबी की टीम ने घूस लेते पकड़ा