पाकुड़ : डीसी मृत्युंजय बरनवाल और एसपी प्रभात कुमार रविवार की देर रात श्याम नगर स्थित दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर जांच करने पहुंचे. डीसी, एसपी ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उपस्थित मंदिर कमिटी के सदस्यों से भी चोरी की घटना के बाबत जानकारी ली. घटना को लेकर नगर थाना के इंचार्ज मनोज कुमार को कई आवश्यक दिशा दिए.

साथ ही पश्चिम बंगाल सीमा पर बनाए गए माइनिंग चेक पोस्ट का डीसी एवं एसपी ने औचक जांच पड़ताल की. चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी और सुरक्षा कर्मी को डीसी ने माइनिंग चालान का जांच करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही कहा की बगैर माइनिंग चालान के एक भी पत्थर, चिप्स से लदा वाहन पास नहीं होना चाहिए. शिकायत मिली तो सीधे चेक पोस्ट के अधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई होगी. चेक पोस्ट जांच करने के बाद एसपी टाउन थाना पहुंचे. टाउन थाना एरिया में हो रही लगातार चोरी की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए सख्त रोक लगाने के लिए थानेदार को कड़ी हिदायत दी. कहा कि टाउन में पीसीआर वाहन के अलावे बाइक से भी नाइट पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें: युवक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

Share.
Exit mobile version