जामताड़ा: गुरुवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि भूषण मेहरा ने जिले के सभी मतदाताओं को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के ही दिन भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई, इसलिए प्रत्येक वर्ष हम सभी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हैं. उन्होंने राजतंत्र से लेकर लोकतंत्र तक के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि लोकतंत्र से बढ़िया कोई विकल्प हो ही नहीं सकता है.
उन्होंने कहा कि हमने लोकतांत्रिक पद्धति को अपना लिया हैं. लोकतांत्रिक समाज की स्थापना अभी भी सपना है, जिसे हासिल करना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए शत प्रतिशत मतदान करें तभी लोकतंत्र स्थाई होगा. उन्होंने वोट के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारा नारा होना चाहिए कि हम जरूर वोट डालेंगे. हमारा आने वाला भविष्य, रोजगार के साधन सब लोकतंत्र पर टिका है. जो वोट के माध्यम से ही पूरा होगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे कांस्टेबल, हेडकांस्टेबल चुनाव एवं विधि व्यवस्था संधारण में काफी अहम भूमिका निभाते हैं. इनमे से करीब 90 प्रतिशत वैसे हैं, जो अपने लोकसभा क्षेत्र से अलग रहने के कारण अपने लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं. हम लोगों ने प्रण लिया है कि इस बार उन्हें ड्यूटी के साथ साथ वोट भी दिलवाएंगे. उनका मतदाता सूची में नाम को स्थानांतरित करते हुए उनके अधिकार को सुरक्षित करेंगे. वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदानों में अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन या दबाव में करें. अगर कोई प्रलोभन देने की कोशिश करता है या ऐसी सूचना मिलती है तो 100 एवं 112 पर हमें सूचना दें. इसपर कड़े एक्शन लिए जायेंगे.
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं नए मतदाताओं को शपथ दिलाई कि लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने विस्तारपूर्वक मतदाता दिवस एवं इससे जुड़े सभी तथ्यों के बारे में रोचक एवं जरूरी जानकारी दी.
इससे पहले में अनुमंडल सदर अस्पताल जामताड़ा से मुख्य बाजार होते हुए गांधी मैदान जामताड़ा तक मतदाता जागरूकता हेतु पैदल मार्च का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा गुब्बारा को आसमान में छोड़कर समापन किया गया. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी ममता मरांडी, सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्याय सदन में डालसा कर्मियों को मतदान की दिलाई गई शपथ