पाकुड़: डीसी मनीष कुमार के निर्देशानुसार डीबीएल पीएसपीसीएल कोल कंपनी ने सीएसआर योजना के तहत 65 विल चीयर और पांच स्ट्रेचर एवं अन्य सामग्री को आज डीसी को शौपा गया. जिसका वितरण जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों व जरूरतमंदों के बिच वितरण डीसी के द्वारा किया जायेगा. साथ ही पांच इलेक्ट्रॉनिक विल चीयर डीबीएल के द्वारा डीसी को एक अंदर मुहैया कराया जायेगा. जबकि 100 विल चीयर का वितरण होना है. बाकी बचे विल चीयर को समय पर उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर डीबीएल के एभीपी ब्रजेश कुमार ने बताया की जिले के डीसी के  निर्देशानुसार सीएसआर योजना के तहत कोल परियोजना क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में अन्य कार्य किये जा रहे है. इस मौके पर डीसी मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, डीजीएम प्रदीप सिंह, एसीएम राकेश चौरिसिया, अजय कुमार, लोजिस्टिक मैनेजर संजय सिंह चौहान, लाइजिनिंग मैनेजर संजय दास, सम्भु दास, मनीष सिंह, अन्य मौजूद थे.

 

 

Share.
Exit mobile version