पाकुड़: डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के अष्टम वर्ग के छात्र मनोज सोरेन ने दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय, शहर और प्रांत का नाम रोशन किया. यह प्रतियोगिता भारत सरकार के स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त थी, जिसमें देशभर के लगभग 500 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. मनोज ने 100 मीटर रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर आकर गोल्ड मेडल हासिल किया. 1 से 5 दिसंबर तक दिल्ली के खेलगांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी शामिल थे.
शनिवार को जब मनोज पाकुड़ लौटे, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने कहा, “मनोज ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने यह सफलता दिलाई.” उन्होंने विद्यालय के सभी खेल शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया और उनके अथक प्रयासों की सराहना की. डीएवी झारखंड जोन एच के सहायक निदेशक डॉ. प्रवीर हाजरा ने भी मनोज को बधाई दी और इसे जोन के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया. सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मनोज की सफलता को लेकर खुशी व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.