क्रिकेटर डेविड मिलर समेत कई विदेशी खिलाड़ी धोनी के कायल हैं। मिलर ने कहा कि धोनी जैसा फिनिशर अभी कोई नहीं है। वे दबाव में भी शांत रहकर आसानी से मैच जीता देते हैं। उन्होंने कहा कि वे भी एम.एस की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं।
कोरोना के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान हैं, जबकि मिलर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। वे 8 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब से खेले हैं।
मिलर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं एम.एस को बहुत पसंद करता हूं। खासकर उनके शांत रहने के स्वभाव का। इस तरह वे हर मुश्किल हालात में खुद को नियंत्रित रखते हैं। मैं भी मैदान पर उनके जैसी ऊर्जा के साथ रहना चाहता हूं।
एम.एस की स्टाइल में मैच फिनिश करना चाहता हूं
उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी भी कई कमियां और ताकत हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही है। टारगेट का पीछा करते मैं भी उनकी तरह ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं। मैं बिल्कुल उनकी स्टाइल में ही मैच फिनिश करना चाहता हूं।’’
धोनी बेस्ट फिनिशर
मिलर ने कहा, देखते हैं कि मेरा करियर किस तरह चलता है और खत्म होता है। उसके बाद ही में खुद को लेकर आकलन कर सकता हूं। निश्चित तौर पर धोनी अकेले बेस्ट फिनिशर हैं। उन्होंने कई बार खुद को साबित भी किया। मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं।