रांची: रांची कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में रांची पुलिस ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि रांची की बेटियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और वे डरें नहीं. सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी फिरोज अली पहले भी एक बार जेल जा चुका है और अब इस बार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी घोषणा की कि रांची के सभी स्कूल और कॉलेजों में महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि छात्राओं को सुरक्षा का एहसास हो सके. सिटी एसपी ने यह भी कहा कि किसी भी मनचले को बख्शा नहीं जाएगा और यदि किसी ने कोई भी गलत हरकत की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने रांची की बेटियों से अपील की कि वे बेखौफ होकर अपनी पढ़ाई करें, क्योंकि उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है. प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी गई कि आरोपी फिरोज अली को मेन रोड पर परेड भी कराई गई और साथ ही सभी सीनियर अधिकारियों के नंबर दीवारों पर चिपकाए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग सीधे पुलिस से संपर्क कर सकें.