Ranchi : झारखंड की बेटियों ने एक बार फिर से राज्य का नाम रोशन किया है. नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के पटमदा स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने पाइप बैंड वर्ग में नेशनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
रिपब्लिक डे परेड के रोस्ट्रम में भी शानदार प्रस्तुती
इस प्रतियोगिता की विजेताओं को रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मंत्री ने कहा कि ‘भारत माता का जयकारा’ सैनिकों का मनोबल बढ़ता है इसी ऊर्जा के साथ झारखंड की इन बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही झारखंड की विजेता टीम ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के रोस्ट्रम में भी प्रस्तुति दी, जो राज्य के लिए गर्व की बात है.
ये हैं विजेता दल की छात्राएं
झारखंड के इस विजेता बैंड दल में शामिल सभी छात्राएं पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक की है. इनमें पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षारानी मांझी, वसंती महतो, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रुपाली टुडू, परमिला महतो, रुमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषारानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकर्माणि सोरेन, बरनाली मांझी शामिल हैं.
झारखंड की पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंघभूम की छात्राओं के पाइप बैंड दल ने नयी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता के पाइप बैंड वर्ग में नेशनल चैंपियन का पुरस्कार जीत लिया है। झारखंड की बेटियों को नयी दिल्ली में माननीय… pic.twitter.com/iTr3oyxIQD
— JEPC Jharkhand (@JepcJharkhand) January 25, 2025
Also Read: यात्रियों के लिये खुशखबरी, कंडक्टर से झिकझिक का झंझट होगा खत्म
Also Read: देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम, बॉर्डर पर शान से लहराया तिरंगा
Also Read: झारखंड में 8वीं-9वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, मैट्रिक-इंटर एग्जाम पर भी संशय
Also Read: बिहार के गांधी मैदान में मनाया गया गणतंत्र दिवस, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा