रांचीः मोरहाबादी में दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का समापन हुआ. समापन समारोह के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रही झारखंड की खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर सभी खिलाड़ी काफी खुश हुईं.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ी थी. ये खिलाड़ी हैं निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी. जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह के दौरान इन खिलाड़ियों को समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इन्हें प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल झारखंड की निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी बुधवार को झारखंड लौटीं. रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस पदक को हासिल करने के लिए महिला हॉकी टीम को 16 साल तक इंतजार करना पड़ा. इसकी खुशी उनके चेहरे पर देखते बन रही थी.